एक दीपक शहीदों के नाम’ से शहीद जवानों को किया याद

Spread the love

ओसियां :जब हम घर में परिवार के साथ दिवाली की खुशियां मना रहे होते हैं,तो उस वक्त हमारे ही बीच का बेटा, भाई सीमा पर राष्ट्र की सुरक्षा में अपनी सारी खुशियों को न्यौछावर कर डटे हुए हैं।

 इन्हीं को स्मरण करते हुए सीमा पर शहीद जवानों की स्मृति में शहीद स्मारक सेवा संस्थान जोधपुर (ओसियां) द्वारा शनिवार देर शाम को ओसियां के रेतीले धोरों पर 1100 दीपक जलाकर दीपाली के पर्व पर ‘एक दीपक शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति कार्यकर्ताओं ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज जो हम अमन चैन से पने त्योहार को मना रहे हैं ,यह हमारे वीर नौजवानों की बदौलत है।साथ ही वीर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की।

 समिति सदस्यों ने मीडिया जानकारी में बताया कि शहीद स्मारक सेवा संस्थान का गठन हाल ही में किया गया ,जिसका मुख्य उद्देश्य स्टेट हाइवे 61 पर जिले के शहीद वीरों की स्मृति में स्मारक का निमार्ण करना है। संस्थान से जुड़ने हेतू संस्थान के व्हाट्सएप नम्बर 9799636367 पर मैसेज करके आप भी इस मुहिम के भागीदार बन सकते हैं।

इसी के साथ भारतीय सेना के जवानों ने कहा कि आप सभी दिवाली के मौके पर अपने घर पर एक दीपक शहीदों के नाम जरुर जलाएं।इस मौके पर सैंकड़ों के तादाद में देशभक्त व सैनिक मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!