रिफाइनरी की आवासीय कॉलोनी में आग लगने से निर्माणाधीन बिल्डिंग का मैटेरियल जलकर राख
नमस्कार नेशन/बालोतरा
बालोतरा क्षेत्र के पचपदरा रिफाइनरी आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार देर रात एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया। आग इतनी तेज थी कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगा पुरा मैटीरियल जलकर राख हो गया। वहीं जानकारी मिलने पर बालोतरा नगर परिषद के फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। सीटीईपी और नगर परिषद सहित 6 फायर ब्रिगेड की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बालोतरा एसडीएम विवेक व्यास पचपदरा डीएसपी मदन लाल मीणा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि, रिफाइनरी क्षेत्र में काम करने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने आप की पीठ थपथपा रही है कि सुरक्षा की दृष्टि से माकूल व्यवस्था रखी गई है, इस घटना में रिफाइनरी की ओर से कोई व्यवस्था नजर नहीं आई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।