आंगनवाडी से जुड़ी मातृशक्ती ने विशाल प्रदर्शन कर रैली निकाली जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापनआंगनवाडी से जुड़ी मातृशक्ती ने विशाल प्रदर्शन कर रैली निकाली जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
नमस्कार नेशन/सिरोही
-भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ सिरोही संबंध भारतीय मजदूर संघ द्वारा जिला मुख्यालय पर अपनी पांच सुत्री मांगों को लेकर शहर के राम झरोखा से रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेड पर विशाल प्रदर्शन किया । जिला मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार इस अवसर पर इन्दु बाला चौहान प्रदेश अध्यक्ष आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ ने सभा को संबोधित करते कहा कि” आंगनवाड़ी में कार्य करने वाले कार्यकर्ता,मिनी आंगनवाड़ी,कार्यकर्ता सहायिका,आशा सहयोगिनी,ग्राम साथिन सभी को नियमित कर सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए।जब तक उक्त कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक 18000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। इनके वेतनमान से ईएसआई व पीएफ की कटौती की जाए। सेवानिवृत्ति के पश्चात ग्रेजुटीं के रूप में तीन लाख रुपए एवं पांच प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिये जावे । वर्तमान में जो केंद्रों पर पोषाहार आ रहा है वह काफी घटिया एवं बदबूदार होने के कारण बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के बीमार होने का डर रहता है ।गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार किया जावे। भामसं के प्रदेश राजेंद्रसिंह डाबी प्रदेश ने 16 दिसम्बर 22 को प्रदेश स्तर जयपुर पर प्रदर्शन के लिये कार्यकर्ताओ को आह्वान किया। इस अवसर पर भामसं के जिला अध्यक्ष गणेशसिंह गुर्जर , जिला मंत्री सुरेश प्रजापत, फैंसी देवी जिला अध्यक्ष भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ सिरोही ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र कुंवर, राबिया बानो, टीना जोशी,शोभा बैन, अल्पा जोशी, लीला देवी,पिंकी गर्ग, जया राठौड़, पुष्पा सोलंकी, हेतल सैन,उषा सुआरा,लीला देवी,बंसा बानु, कांता राव, ज्योति त्रिवेदी आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।