श्री रामनवमी महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित
नमस्कार नेशन/जैसलमेर
श्री रामनवमी महोत्सव को लेकर मातृशक्ति की बैठक स्थानीय खत्री समाज भवन जैसलमेर में श्रीरामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मूल शंकर व्यास एवं उपाध्यक्ष उषा खत्री एवं विमल गोपा की मौजूदगी में आयोजित हुई। इस दौरान समिति की महिला पालक मनीषा छँगानी ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर आयोजनीय शोभायात्रा में मातृ शक्ति की संपूर्ण सहभागिता रहे, इसलिए मातृशक्ति द्वारा घर-घर सम्पर्क किया जाएगा। महिलाओं एवं बालिकाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका पूजा भाटिया ने कहा कि दुर्गा वाहिनी की बहनों का स्कूटी दल पारंपरिक वेशभूषा में शामिल रहेगा। बैठक में मौजूद महिला कार्यकर्ता जुगना स्वामी ने महिलाओं का पारंपरिक डांडिया नृत्य टोली को शोभायात्रा में शामिल करने का सुझाव दिया। समिति की उपाध्यक्ष उषा खत्री ने नगर की महिलाओं एवं बालिकाओं को शोभा यात्रा में अधिक सेअधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर जसोदा जस्वानि, मीना दैया, प्रेमलता भाटिया, सरोज, रेखा भाटी, अंजू व्यास, सरला ओझा सहित प्रमुख महिलायें मौजूद थी।