वाराही माता ट्रस्ट मांडवा सिरोही की बैठक आयोजित
रेवदर- वाराही माता ट्रस्ट मांडवा सिरोही की बैठक मंदिर प्रांगण में ट्रस्ट सरंक्षक दुर्गाराम रावल के मुख्य आतिथ्य एवं ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश राज रावल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ट्रस्ट प्रवक्ता राजु गोयली ने बताया कि बैठक में मंदिर परिसर निर्माण कार्यो सम्बन्धी विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आगामी चैत्रीय नवरात्रि कार्यक्रम को लेकर होमाष्टमी आयोजन पर चर्चा की। बैठक में समाज विकास हेतु शिक्षा एवं संस्कार पर जोर दिया। बैठक में ट्रस्ट सचिव दिनेश रावल फलवदी, कोषाध्यक्ष दलपत छिबागाब , खीमाराम, कपूराराम, राधाकिशन भन्दर, भंवरलाल, कैलाश कुमार गोयली,महेन्द्र सिरोही, जयन्तीलाल पालड़ी, भरतकुमार आदि कई समाज बन्धु उपस्थित रहे।