रक्तदान कर मेघा मेम ने दिया मानवता का परिचय
नमस्कार नेशन/सिवाना
जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती बाड़मेर निवासी डिलीवरी पेसेंट शारदा को प्रसव के दौरान ब्लड की जरूरत होने पर बुधाराम सांखला को मरीज के परिजनों द्वारा सूचना दी गई। जिससे सूचना मिलने के बाद उन्होंने ग्रुप में सक्रिय भूमिका निभाने वाली डॉ. मेघा मेम को दुरभाषा पर सूचना दी गई, मेगा को सूचना मिलने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी इच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। उन्होंने लहू का दान करके अद्भुत अनुभूति का अहसास किया। इस पुनीत कार्य के लिए शारदा देवी के परिजनों ने रक्तमित्र बुधाराम साँखला ग्रुप की सक्रिय भूमिका निभाने वाली मेगा मेम का आभार व्यक्त किया।