आम आदमी पार्टी का शंखनाद के साथ सदस्यता अभियान चढ़ा परवान

आम आदमी पार्टी का शंखनाद के साथ सदस्यता अभियान चढ़ा परवान
Spread the love

नमस्कार नेशन/चौहटन

आप आदमी पार्टी ने अपने चुनावी शंखनाद के तहत सदस्य अभियान के तहत चौहटन विधानसभा के सावा, आलमसर, धनाऊ, बुरान का तला, रबासर ग्राम पंचायत पर मुख्य बाजार व चौराये पर मोतीराम मेघवाल के नेतृत्व में टीम शिविर लगाकर सदस्य बनाकर अभियान की शुरुआत की। इस पर मोतीराम ने बताया कि कार्यकर्ता सदस्यता अभियान की टीम ने गांव गांव जाकर आप पार्टी के झंडा बैनर लगाकर पार्टी की नीतियां बताई। दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार में आमजन को 300 यूनिट बिजली मुक्त व शिक्षा स्वास्थ्य मुक्त, किसानों को बिजली मुआवजा का लाभ मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की सकारात्मक राजनीति, साफ सुथरी छवि का संदेश लेकर घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी से जोड़ने का अभियान चला रहे हैं। वहीं पार्टी द्वारा मिस कॉल देकर सदस्य जोड़ने का कार्य भी शुरू किया गया है। बूथ लेवल पर मिटींग लेकर नंबरों से एक मिस कॉल कर सदस्य बनाया जाएगा।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!