गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
Spread the love

नमस्कार नेशन/पाटौदी

बारमेर जिला के ग्राम पंचायत समिति पाटोदी में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद, आरआरएस व ग्रामीणों ने पाटोदी नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस पूर्व भी ज्ञापन सौंपा गया था मगर कोई कार्यवाही नही हुई। इस दरम्यान उक्त भूमि का 28 फरवरी को उक्त गोचर भूमि को कन्वर्ट करवाकर वहां भूमाफियों ने अतिक्रमण कर दिया हैं। और वहां पर पक्की दुकानें बना दी हैं। बता दें कि उस भूमि पर आवारे पशुओं को हरा घास ग्रामीण हर रोज सुबह शाम डाल रहे थे। अतिक्रमण को लेकर विभिन्न संगठनों में भारी रोष व्याप्त हैं। अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर बारमेर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मौके पर डीएसपी बालोतरा, सीओ पचपदरा, पाटोदी चौकी प्रभारी धनाराम, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, सियाराम मौके पर पहुंचे और शांति बनाए रखने की अपील की। और उन्होंने आश्वासन दिया हैं कि इस बारे में हम बात करेंगे। इस दौरान वीएचपी अध्यक्ष जसराज आचार्य, गौ रक्षा प्रमुख ओमप्रकाश रंजित लखारा, चंदनमल प्रजापत, रमेश कुमार प्रजापत, पूर्व सरपंच मिश्रीमल आचार्य, पुरषोत्तम संत, जितेंद्रसिंह, चावलमाल, योगेश कुमार, गणेश आचार्य, जीतू सहित बड़ी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!