मेवाड़ खटीक समाज कतारगाम का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
शिक्षा के बिना समाज का विकास अधूरा : थोब
नमस्कार नेशन/सूरत
मेवाड़ खटीक समाज कतारगाम का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहां प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान समारोह के मुख्य मेहमान कतारगाम विधानसभा मीडिया प्रभारी बजरंगसिंह राजपुरोहित थोब ने बताया कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नही हैं। थोब ने सभी राजस्थानी प्रवासी बंधुओं से निवेदन किया कि ऐसा क्या किया जाएं जिससे कि राजस्थान विकास परिषद कतारगाम समाज का विकास हो सकें। उन्होंने बताया की संगठन में शक्ति हैं। इसलिए हमें संगठित होकर रहना चाहिए। वहीं बताया हमें उस संगठन में हमेशा रहना चाहिए जो हमारा मान सम्मान करें, सुख दुःख में साथ निभाएं।खटीक समाज द्वारा आयोजित प्रथम होली मिलन समारोह एवं विद्यार्थी सम्मानित समारोह पर उन्होंने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आयोजनकर्ता खटीक समाज के अग्रणी रमेश, कैलाश एवं राजू भाई सहित समाज के कई प्रबुद्धजीवी मौजूद रहे।