राजवीरसिंह मिस्टर व अंजुमन अली के सर पर सजा मिस जालोर का ताज

राजवीरसिंह मिस्टर व अंजुमन अली के सर पर सजा मिस जालोर का ताज
Spread the love

खेल प्रतियोगिताओं में रानीवाड़ा टीम का रहा दबदबा

नमस्कार नेशन/जालोर

जालोर महोत्सव के दौरान शुक्रवार को नटराज मंच पर मिस्टर एंड मिस जालोर, चाइल्ड विद पेरेंट और फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस दौरान राजवीर सिंह मिस्टर जालोर और अंजुमन अली ने मिस जालोर का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही शुक्रवार को खेल मैदान में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया, जिसमें जिला स्तरीय सतोलिया प्रतियोगिता में रानीवाड़ा की टीम विजेता रही।

25 प्रतिभागियों ने लिया था भाग

मिस्टर जालोर के लिए ऑडिशन के बाद कुल 25 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। जिसमे 2 राउंड के बाद राजवीर सिंह पुत्र नरपत सिंह ने मिस्टर जालोर का खिताब जीता। वहीं दीपा राम पुत्र लाखा राम फर्स्ट रनर अप का और आशीष कुमार पुत्र नारायण लाल ने सेकंड रनर अप का खिताब जीता। वहीं मिस जालोर के लिए भी ऑडिशन के बाद 25 कैंडिडेट का चयन किया गया था। जिसमें 2 राउंड के बाद अंजुमन पुत्री इंसाफ अली ने मिस जालोर का खिताब जीता। वहीं फर्स्ट रनर अप का खिताब पूनम कुमारी पुत्री पुखराज ने और सेकंड रनर अप का खिताब काकुल गोस्वामी पुत्री राकेश गोस्वामी ने जीता। चाइल्ड विद पेरेंट कॉम्पिटिशन में नम्रता जेठलीया, अनाया जेठलीया ने प्रथम, संतोष और निखिल सेकंड, राखी ओझा और खुशी ओझा ने थर्ड स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही फेंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में चार्वी शाह ने प्रथम, काव्या माहेश्वरी ने द्वितीय और निवेद्या जेठलीया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रानीवाड़ा टीम का रहा दबदबा

जालोर महोत्सव में हो रही खेलखूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाकर विजयी बने। खेल समन्यवक अर्जुन सिंह काबावत ने बताया कि जालोर महोत्सव में जिला स्तरीय सतोलिया प्रतियोगिता में रानीवाड़ा ब्लॉक की टीम विजेता रही। दूसरे स्थान पर जालोर ब्लॉक की टीम रही। वहीं वॉलीबॉल में राजपुरोहित हॉस्टल जालोर प्रथम और आजाद क्लब मेंगलवा दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में बालाजी क्लब पमाणा प्रथम और दूसरे स्थान पर वीर तेजा रहा।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!