राजनीतिक विरोधी भ्रम फैला रहे हैं : विधायक चौधरी
नमस्कार नेशन/बायतू
सोशल मीडिया पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे झाड़ियों में ऊंट से उतरते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है की विधायक को ऊंट ले भागा। 4-5 किमी पीछा करने के बाद पकड़ा और तब जा कर विधायक की जान में जान आई। वीडियो रविवार 8 अक्टूबर का है, जब वे बायतु के विधानसभा क्षेत्र चीबी के दौरे पर थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए ऊंट की व्यवस्था की थी। उल्लेखनीय हैं कि विधायक की लोकप्रियता से सभी को जलन हो रही हैं, इनके कार्यकाल में अब तक किए कार्यों का हर कोई कायल हैं, ऐसे में विरोधी राजनीतिक पार्टियां आए दिन बिना किसी आधार के मौके की तलाश में रहते हैं। जबकि जनता इनके कार्यों की कायल हैं। इनके कार्यों का हर कोई फेन हैं तो वहीं इनकी सादगी व सौम्यता हर किसी को भा रही हैं। इस पर विधायक चौधरी ने कहा कि ये सब अफवाह फैलाई जा रही है। ऊंट को बैठाने के लिए सड़क के किनारे मिट्टी में ले जाया गया था। ऊंट के भागने जैसी कोई बात नहीं है। किसी ने वीडियो क्रॉप कर आधारहीन बातें लिखी हैं।
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बायतु विधायक ऊंट से उतरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि ऊंट झाड़ियों में बैठा और उसी पर कुछ लोग विधायक को इससे उतार रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब तक 74 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं।
विधायक बोले : ये अफवाह है ऐसा कुछ नहीं हुआ
विधायक चौधरी ने कहा की यह झूठ फैलाने का काम किया जा रहा है। मेरे राजनीतिक विरोधी ऐसा भ्रम फैला रहे हैं। रविवार को हुए कार्यक्रम के दौरान लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण ऊंट सड़क से नीचे उतारकर रेत में ले गए थे। भागने वाली बात सरासर गलत है। चौधरी ने कहा कि ऊंट पर बैठे एक विडियो को क्रॉप करके गलत और आधारहीन अफवाह फैलाई जा रही है। ऊंट से उतरने के लिए पहले उसे डामर की सड़क से नीचे मिट्टी पर ले जाना पड़ता है उसके बाद उससे नीचे उतर सकते हैं।
क्या है पूरा मामला
बायतु विधायक हरीश चौधरी रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चौखला, लापला, बायतु पनजी व चीबी के दौरे पर थे। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चीबी का लोकार्पण और अन्य विकास कार्यों के समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान हरीश चौधरी के समर्थकों ने उन्हें ऊंट पर बैठाया और स्वागत किया था। स्थानीय युवाओं ने जेसीबी से फूलों की बारिश कर स्वागत भी किया था। कार्यक्रम में बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, गिड़ा प्रधान जानकी देवी, पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलू समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण जन मौजूद थे। इसी कार्यक्रम के वीडियो को वायरल किया जा रहा है।