विधायक ने बालोतरा अस्पताल का किया निरीक्षण वार्डों में अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी, 7 दिन में ठीक करने के दिए निर्देश

विधायक ने बालोतरा अस्पताल का किया निरीक्षण वार्डों में अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी, 7 दिन में ठीक करने के दिए निर्देश
Spread the love

नमस्कार नेशन/बालोतरा

बालोतरा में विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वार्डों में अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को 7 दिन के अंदर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक चौधरी ने मरीजों से भी बातचीत की। मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था खराब है। वार्डों में बिस्तरों की कमी है। दवाओं की उपलब्धता भी समय पर नहीं होती है। इसके बाद विधायक ने 7 दिन में व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान पीएमओ बीएस गहलोत समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। विधायक चौधरी ने कहा कि जिला अस्पताल शहर का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसलिए अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त होना जरूरी है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!