विधायक प्रजापत ने किया उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का शुभारंभ

विधायक प्रजापत ने किया उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का शुभारंभ
Spread the love

बालोतरा,: पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने शुक्रवार को बालोतरा जिला मुख्यालय पर उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का शुभारंभ किया ।साथ ही वहां उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान विधायक प्रजापत ने बताया कि बालोतरा जिला बनने के पश्चात जिले में विभिन्न कार्यालय खुल रहे है जिससे आमजन को प्रशासन की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होगी। इससे पूर्व आमजन को सरकारी कार्यों हेतु बाड़मेर जाना पड़ता था, ज्यादा दूरी, समय एवं धन खर्च के कारण लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। अब बालोतरा जिला बनने से आमजन को बेहतर सुविधा मिलेगी। अतिरिक्त प्रभार उपनिदेशक डॉ कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यालय के अंतर्गत बालोतरा जिले की 9 पंचायत समिति सम्मिलित है बालोतरा में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यलाय खुलने से आमजन को बेहतरीन सुविधाएं दे पाएंगे। इस दौरान गिरीश जीनगर, दिलीप प्रजापत, ममता दवे,कल्पना,शत्रु ,सुचेता,रीमा दवे सहित काफ़ी लोग उपस्थित थे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!