मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
स्वयं प्रेरित होकर राजकीय कार्याे को निष्ठापूर्वक पूर्ण करें – भुवनेश्वर सिंह
बालोतरा
पंचायत समिति बायतु के सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया।मासिक समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा समस्त विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, एमएलए-लेड एवं एमपी-लेड, आदि का अवलोकन किया जाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति बाबत निर्देशित किया गया।उन्होने अपूर्ण कार्यों की लक्ष्य प्राप्ति माह के अन्त तक प्राप्त नहीं किये जाने पर विकास अधिकारी को विभागीय कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान विकास अधिकारी भंवरलाल गोदारा, अतिरिक्त विकास अधिकारी आईदानराम चौधरी समेत सहायक विकास अधिकारी एवं समस्त पंचायत समिति के कार्मिक उपस्थित रहे।