सिवाना में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कार्यालय का शुभारंभ
नमस्कार नेशन/सिवाना
कस्बे में गुरुवार को बस स्टेंड रोड स्थित प्रेमनगर मोहल्ले में राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी कार्यालय का उदघाटन समारोह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सिवाना विधानसभा प्रत्याशी महेंद्रकुमार जैन टाइगर के मुख्य अतिथि में किया गया। कार्यक्रम के दौरान महेंद्रकुमार जैन टाइगर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रालोपा की जाजम 36 कौम के लिए खुली है। पुरवर्ती सरकारों के सरकार के जनता से किए गए अच्छे दिनों के वादे धरे रह गए। गत 2003 से पोकरण फलसुंड पेयजल योजना का कार्य अटका हुआ पड़ा है। जिसके लिए सिवाना संघर्ष समिति पिछले 992 दिनों से बेमियादी धरने पर बैठी है। लगातार संघर्ष के बाद अभी तक क्षेत्र के 101 गाँवो में पानी नही पहुच पाया है। वर्तमान समय मे सड़क, बिजली, पानी जैसे मुद्दों से आमजन त्रस्त है। इस मौके पर रालोपा के वरिष्ठ नेता तेजपालसिंह राजपुरोहित, अब्दुल खान, पार्षद मनोज भन्साली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण व लोग मौजूद थे।