सियोल व गोरछिया का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
नमस्कार नेशन/ओसियां
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में सियोलनगर निवासी दिनेश सियोल 74 किग्रा व लक्ष्मणनगर निवासी करण गोरछिया 79 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा आगामी 22 जनवरी से 26जनवरी तक कोलापुर महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।सियोल व गोरछिया के कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर युवा नेता दोलाराम नेहरा सहित ग्रामवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी तथा समूचे गाँव में खुशी की लहर छा गई।