घट स्थापना के साथ नवरात्रि आरंभ, मंदिरों में उमड़ी भीड़
नमस्कार नेशन/भीनमाल
घट स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हुई।वही नवरात्रि के पहले दिन ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।वही भक्तों ने माता के दर्शन कर खुशहाली की कामना की।वही जालौर जिले की ऐतिहासिक एंव पौराणिक तीर्थ धाम सुंधामाता में घट स्थापना के साथ नवरात्रि आरम्भ हुई। मंदिर मैं नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना की गई,वही भक्तों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की गई।पंडीत प्रमोद दवे भीनमाल सहित पंडितों के द्वारा अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की गई।वही नवरात्रि को लेकर मंदिर को रंग- बिरंगी रोशनी एंव फूलों से मंदिर परिसर को सजाया गया है। सुंधामाता मंदिर में प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं।वही श्री चामुंडा माता ट्रस्ट की ओर से आने वाली भक्तों के लिए माकूल व्यवस्था की गई है।वही भीनमाल शहर में स्थित क्षेमंकरी माता मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की एंव दर्शनार्थियों ने माता के दर्शन कर खुशहाली की कामना की गई।