लापरवाह ठेकेदार, कर्त्तव्य निभाने में नाकाम, इस ठेकेदार से हर कोई परेशान सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार की गजब कारगुजारी, विभाग क्यों नही करता इस ठेकेदार पर कार्यवाही.?

लापरवाह ठेकेदार, कर्त्तव्य निभाने में नाकाम, इस ठेकेदार से हर कोई परेशान सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार की गजब कारगुजारी, विभाग क्यों नही करता इस ठेकेदार पर कार्यवाही.?
Spread the love

ठेकेदार ने अभी तक सांकेतिक बोर्ड दुरुस्त करवाने की नही उठाई जहमत

किलोमीटर कम या ज्यादा करवाना हो तो इन ठेकेदार साहब से मिलिए, क्योंकि इन्होंने यहां 2.5 किमी कर दी हैं।

नमस्कार नेशन/सिवाना

अपनी कारगुजारियों के चलते सार्वजनिक निर्माण विभाग बदनाम हैं। घटिया निर्माण व घूसखोरी इस विभाग की पहचान बन गई हैं। अधिकारियों से मिलकर ठेकेदार चांदी कूट रहे हैं। जिसका खमियाजा आमजन को भुगतना पड़ता हैं। यहां तक की कार्य पूर्ण होने पर जिम्मेदारी निभाना भी जरूरी नही समझते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण लुदराड़ा में देखने को मिल रहा हैं। गौरतलब हैं कि यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत साल भर पहले लुदराड़ा से फूलण तक जाने वाले सड़क का निर्माण करवाया गया था। ताकि सड़क का सौंदर्य निखरे। लेकिन ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यहां लगे पुराने माइलस्टोन पर अंकित किमी को लेकर आए दिन राहगीर और वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं। यहां बता दें कि साल भर पहले इस सड़क का निर्माण किया गया था। वाहन चालकों की सुविधा हेतु माइलस्टोन पर किमी अंकित किए गए हैं जिससे हर किसी को अपने गंतव्य स्थान पर जाने में सुविधा मिलें। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते इस सड़क पर अभी भी पुराने माइलस्टोन लगे हुए हैं। नए व पुराने माइलस्टोन एक ही जगह पर स्थित हैं ऐसे में दोनों पर अंकित किमी को लेकर वाहन चालक आए दिन भ्रमित हो रहे हैं। लुदराड़ा के मुख्य चौहटे पर भी दो माइलस्टोन लगे हुए हैं जिसमें पुराने पर 5.500 वहीं नए पर 3 किमी अंकित हैं। वहीं सड़क पर लगे सांकेतिक बोर्डों से किमी ही गायब हैं तो कई बोर्ड क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इसके बावजूद विभाग द्वारा इनकी सुध नही ली जा रही हैं। इसलिए आए दिन राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं।

– कई सूचना बोर्ड अटे पड़े हैं विज्ञापनों से :

सिवाना क्षेत्र में ऐसे कई सूचना बोर्ड या गांव के बोर्ड हैं जिन पर पोस्टर एवं विज्ञापन चिपका दिए हैं। इसके बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से सुध नहीं ली जा रही। आलम यह है कि अधिकतर स्थानों पर लगे सूचना बोर्डों पर शिक्षण संस्थाओं के व अन्य विज्ञापन चस्पा हैं। सूचना बोर्ड पर दूरी व गांवो का नाम पूरी तरह से विज्ञापन से अटे पड़े हैं। ऐसे में आमजन को गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए परेशानी झेलनी पड़ती हैं।

– विभाग को सुधार करना चाहिए :

ग्रामीणों ने बताया कि लुदराड़ा के मुख्य चौहटे पर किमी के दो माइलस्टोन लगे हए हैं जिस पर दो अलग अलग किमी अंकित हैं इसको लेकर आए दिन वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं इसलिए विभाग को पुराने बोर्ड को वहां से हटवाना चाहिए या सफेद कलर से पोत देना चाहिए।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!