कचरे में पडा मिला नवजात का भ्रूण, इलाके में फैली सनसनी, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, डीएनए रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

कचरे में पडा मिला नवजात का भ्रूण, इलाके में फैली सनसनी, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, डीएनए रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
Spread the love

दांतराई– कस्बे के रेबारीवास में शुक्रवार सुबह मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। जहाँ पर रेबारीवास में नवजात शिशु के भ्रुण का शव मिलने से पूरे कस्बे में सनसनी फैली गई। जो रेबारी वास स्थित रोड के किनारे कचरे के बीच कंटीली झाड़ियों में पडा मिला। इसके बाद वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों की नजर पडने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना डिप्टी राजीव राहड को सूचना दी। जिसके बाद सीआई कपुराराम चौधरी, एएसआई शैतान सिंह, कांस्टेबल प्रकाश कुमार मोके पर पहुंचे और भ्रूण को देखकर संबंधित जानकारी जुटाई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नवजात भ्रूण को कब्जे में लेकर दांतराई अस्पताल में रखवाया है। नवजात भ्रूण मिलने की जानकारी फैलने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर देखने के जमा हुए। वही ग्रामीणों ने मानवता को शर्मसार करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।

कुत्ते द्वारा नोचा हुआ था नवजात भ्रूण, मेडिकल बोर्ड का गठन, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

दांतराई के रेबारी वास स्थित रोड के समीप कचरे में मिले नवजात भ्रुण की सूचना के बाद दांतराई चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार व नर्सिंग ऑफिसर कलपत सिंह राव भी मौके पर पहुंचे। जिन्होने बताया कि अनुमानित यह भ्रूण 2 से 3 दिन पहले का हो सकता है। जिसकी 9 माह में डिलीवरी हूई है। जो कचरे में मिला है। लेकिन नवजात भ्रूण के नीचे का हिस्सा कुत्तों द्वारा नोचने के कारण ये भी पता नहीं लग सका है कि ये शव लड़के का है या लड़की का। फिलहाल मृत अवस्था में मिले नवजात भ्रूण को दांतराई अस्पताल में रखवाया गया। जहां पर मेडिकल बोर्ड का गठन के बाद पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद हरणी अमरापुरा ग्राम पंचायत की मदद से मिले नवजात के भ्रुण का अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। वही डीएनए आगे भेजने का बाद पुरा मामले का खुलासा होगा।

 

नवजात के मृत भ्रूण को देखकर महिलाएं हुई हेरान, बोली होनी चाहिए ऐसी हरकतों पर जांच

दांतराई के रेबारी वास में सड़क किनारे कचरे में मिले मृत नवजात भ्रूण मिलने की जानकारी फैलने पर महिलाएं भी देखने के लिए मौके पर पहुंची और मृत नवजात के भ्रूण को देखकर हैरान रह गई। क्योंकि वहां पर पड़े भ्रूण के सिर पर काले घने बाल थे। वहीं मुंह और कमर के नीचे का भाग नोचा हुआ था। इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीण व महिलाओं ने इस तरह की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की उचित जांच की मांग की। वही बताया कि आसपास के प्रसूति अस्पतालों में जाकर इसकी जांच करनी चाहिए ताकि इसका खुलासा हो सके और इस तरह से हो रहे अपराध को रोका जा सके। हालांकि कस्बे में इस तरह की पहली घटना देखने को मिली।

इनका कहना

दांतराई में मिले नवजात भ्रूण को लेकर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है। जिसका डीएनए आगे भिजवाने के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी।

डॉक्टर नरेश कुमार, चिकित्सा अधिकारी रेवदर

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!