नवनियुक्त बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने बालोतरा थाने का किया औचक निरीक्षण
व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नमस्कार नेशन/बालोतरा
शुक्रवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बालोतरा पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिशा निर्देश भी जारी किए। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर थाना कार्यालय कर्मचारी बैरक का निरीक्षण किया गया। और निरंतर रूप से पेट्रोलिंग किए जाने के भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने परिसर में साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया। इसके साथ ही थानाधिकारी को नियमित साफ-सफाई के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के बाद थाने पर मौजूद अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक ने बैठक भी की और अपराध नियंत्रण के लिए लगातार काम करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही वांचित चल रहे अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के भी निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए।
योजना बनाकर रोकेंगे अपराध
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि औचक निरीक्षण में थाना व्यवस्था संतोषजनक थी और बाड़मेर जिले में अपराधों को रोकने के लिए योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा, बालोतरा थाना अधिकारी उगमराज सोनी सहित अधिकारी मौजूद रहे।