नवविवाहित जोड़े ने 363 पेङ-पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस पर पेश किया अनूठा उदाहरण
धोरीमन्ना
निकटवर्ती ग्राम पंचायत भेरुङी के व्यवसायी बाबुलाल मांजू के ज्येष्ठ पुत्र इंजीनियर प्रदीप मांजू व उनकी धर्मपत्नी ममता ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत पर्यावरण बचाने के संदेश से की। पर्यावरण सेवक जगदीश गोदारा ने बताया कि नवविवाहित दंपति ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक समारोह की जगह पर्यावरण समारोह मनाते हुए अपनी कृषि भूमि और घर को हरा-भरा करने की सोच से चारों तरफ 363 पेङ-पौधे लगाकर पेङों की रक्षा के लिए शहीद मां अमृतादेवी सहित तीन सो तरेसठ नर नारियों को श्रद्धांजलि दी। पर्यावरण समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई ने इस दौरान कहा कि मांजू परिवार ने सामाजिक समारोह की तरह जो पर्यावरण समारोह मनाया है यह मानव जाति के लिए प्रेरणा का कार्यक्रम हैं हम सभी को प्रेरित होने की आवश्यकता है और प्रकृति को बचाने का उचित कदम हैं नहीं तो धरती पर जीवन कठिनाई में पङने वाला है क्योंकि कि वर्तमान में बढ़ती अत्याधुनिकता के कारण प्रकृति का संतुलन दिनों-दिन बिगङता जा रहा है इस अवसर पर हनुमान सियाक नर्सिंग ऑफीसर ने बताया कि जो पहल बाबुलाल जी मांझू के परिवार से अपने पुत्र के वैवाहिक जीवन कि सुरुआत सघन पौधरोपण के रूप की है इस पहल को आगे हमेशा कोई भी मांगलिक कार्यक्रम में अनवरत रखेंगे
इस अवसर पर स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई,व्याख्याता अरमान कङवासरा, रामप्रताप खिचङ,शंकराराम सियाक पूर्व सरपंच,हरिराम पूर्व प स सदस्य,हरिकिशन जाणी,रामकिशन जांगू,बाबूलाल खिलेरी,आसूलाल जाणी, एडवोकेट दिनेश गोदारा,डॉ मनोज मांझू ,सीमा मांझू व्यख्याता ,बलदेवराम मांझू,राजूराम मांझू,जगदीश मांझू,जोगाराम जांगू, पत्रकार श्रीराम ढाका,वरिष्ठ पर्यावरण सेवक किशनाराम बांगङवा, गौभक्त ओमप्रकाश भादू एवम ग्राम भैरुड़ी, बाछला,माणकी,कबूली सोमारडी के ग्रामीणजन एवम पर्यावरण प्रेमियों ने सघन् वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के अनूठे संदेश में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया और भविष्य इस तरह पर्यावरण समारोह करने की शपथ ली।