एनएचएआई की अनदेखी वाहन चालकों पर भारी
नमस्कार नेशन/धोरीमन्ना
एनएचएआई सर्विस लाइन पर बने गंदे पानी के नालों पर ढक्कन नही होने की वजह से आमजन सहित वाहन चालकों पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय कस्बे में बैक आफ बड़ौदा से बाड़मेर रोड़ धनाऊ फाटे तक बारिश के मौसम में नालों की सफाई के लिए ढक्कन हटाए गए थे, जिससे सभी ढक्कन को तोड़कर हटाए गए। जिस कारण बारिश के बाद बाजार का सारा कचरा और बारिश के पानी से गंदा कीचड़ हो गया एकत्रित हो गया हैं जिससे बदबू आ रही है और उसमे डेंगू, मलेरिया के मच्छरों ने इतना आतक फैला रखा है की प्रतिदिन दुकानदार डेंगू से पीड़ित हो रहे है, और इलाके में भयंकर डेंगू बीमारी फैलने की आशंका है। नाले खुले होने से कई बार वाहन अंदर गिर जाते है। जिन्हे जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला जाता हैं। लेकिन वाहन चालक को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा हैं।
क्या बोले ग्रामीण
हमने कई बार नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के अधिकारियों को फोन कर अवगत कराया। मगर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ हैं, इससे वाहन चालकों सहित आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इनकी लापरवाही से व्यापारियों का कारोबार ठप हैं क्योंकि ग्राहक खुले पड़े ढक्कन को पार करने से कतराते हैं।