भामाशाहों के सहयोग से पक्षियों के लिए बनेंगे रैन बसेरे

भामाशाहों के सहयोग से पक्षियों के लिए बनेंगे रैन बसेरे
Spread the love

 

नमस्कार नेशन/बालोतरा

ग्राम पंचायत कुड़ी में वन्य जीव संरक्षण प्रेमी राकेश चांपाणी ने मूक पक्षियों के रूकने के लिए स्थाई रैन बसेरा बनाने के लिए मुहिम की शुरुआत की हैं। उन्होंने सभी भामाशाह से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की हैं। इस खूबसूरत रैन बसेरे की खासियत यह है की इनमें बड़ी संख्या में ना सिर्फ पक्षी यहां दाना-पानी खाएंगे बल्कि अपना घोंसला बनाकर भी रह सकेंगे। इस चिड़िया के रैन बसेरे के निर्माण में सहयोग राशि करने वाले सभी भामाशाहों की नाम प्लेट लगेंगी। इस रैन बसेरा बनाने में अनुमानित लागत पांच लाख रुपए लगेंगी। इस मुहिम में सहयोग करने के लिए फोनपे नंबर 7357993429 हैं, जबकि खाता संख्या 7742000100088661 हैं, जिसके आईएफसी कोड पीयूएनबी 0774200 और खाताधारक का नाम राकेश पुत्र श्री किशनाराम हैं और पंजाब नेशनल बैंक पचपदरा में खाता हैं।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!