निशान यात्रा आयोजित
सूरत
फाल्गुन माह के उपलक्ष में भटार स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स सोसायटी द्वारा भव्य निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में महिला व पुरूष विभिन्न परिधानों में नजर आए। नाचते गाते श्री श्याम मंदिर पंहुचे और दर्शन लाभ लिए। इस दौरान प्रतीक बजाज, प्रमोद लाहोटी, प्रतीक चौधरी आदि ने व्यवस्था संभाली। कमिटी सदस्यों ने बताया कि अगले वर्ष बड़ा आयोजन किया जाएगा।