0 से 5 साल तक का कोई भी बच्चा टीकाकरण से नही रहे वंचित – डॉ. कच्छवाह
बालोतरा: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक कल्याणपुर की समस्त एलएचवी की समीक्षा बैठक सीएचसी कल्याणपुर में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गणपत कच्छवाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।डॉ गणपत कच्छवाह ने बताया कि आईएमआई 5.0 तृतीय चरण का आयोजन 9 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। इसके सम्बन्ध में सभी एलएचवी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी सेक्टर में 0 से 5 साल के बच्चें व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। इसके सम्बन्ध में टीकाकरण सत्र का आयोजन कर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए साथ ही समस्त ऑपरेटर व एएनएम को निर्देशित किया है कि युविन सॉफ्टवेयर में टीकाकरण का शत-प्रतिशत इंद्राज हो। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें अन्यथा उसके प्रति विभागीय कार्यवाही की जायेगी। समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी इसको स्वयं सुपरविजन करें।
कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने मातृ मृत्यु व बाल मृत्यु की समीक्षा की और समय पर रिपोर्ट करने के बारे में बताया गया और परिवार कल्याण सेवाएं सम्बंधित जो भी लक्ष्य दिया गया है उसको प्रत्येक एएनएम समय पर पूर्ण करें। बीसीएमओ कल्याणपुर डॉ सतीश ने मिसिंग डिलीवरी व फ्लैगशिप योजनाओं को सात दिवस के भीतर शत प्रतिशत एन्ट्री को पूर्ण करने के निर्देश दिए।उक्त बैठक में डॉ रोहिताश,समस्त पीएचसी व सीएचसी, ब्लॉक की महिला स्वास्थ्य दशि॑का व ब्लॉक ऑपरेटर उपस्थित रहे