नरेगा श्रमिक प्रातः काल ही टास्क पूर्ण करें :सिंह

नरेगा श्रमिक प्रातः काल ही टास्क पूर्ण करें :सिंह
Spread the love

कल्याणपुर/बालोतरा

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला बालोतरा भुवनेश्वर सिंह चौहान ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का अवलोकन किया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन गोविंद सिंह ने बताया कि पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत काकराला में चल रहे दो नाडी निर्माण कार्यों का अल सुबह रविवार का उपयोग करते हुए निरीक्षण किया वक्त निरीक्षण श्रमिकों से यह विनम्र अनुरोध किया कि आप सभी प्रातकाल जल्दी उठकर कार्य स्थल पर पहुंचे और सरकार की मनसा अनुसार सुबह 5ः30 से अपने कार्य पर लग जाए तथा सुबह-सुबह ही समूह के सभी सदस्यों के साथ मिलकर अपना कार्य पूर्ण करें ताकि बालोतरा जिले में चल रही भीषण गर्मी से हमारा बचाव हो सके तथा हीट वेव से हम प्रभावित नहीं हो हमे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए सुबह जल्दी उठकर कार्य स्थल पहुंचने के सख्त निर्देश दिये ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य स्थल पर कम से कम 8 – 8 पानी के बड़े मटके भरकर कार्य स्थल पर रखें जाएं तथा पानी लाने हेतु किसी योग्य महिला का चयन करें जिससे कोई भी व्यक्ति प्यासा नहीं रहे अर्थात अधिक से अधिक पानी सेवन करके स्वयं को लू और तापघात से बचा सके इसके पश्चात मोरड़ा गांव में नवीन गौशाला का अवलोकन किया तथा ग्राम पंचायत में उपस्थित नागरिकों की बिजली पानी की समस्याओं को सुना तथा उसके समाधान हेतु उच्च अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर समाधान करने के निर्देश दिए मौके पर उपस्थित जोग ंिसह, पंचायत समिति सदस्य, वगता राम सरपंच प्रतिनिधि, केसाराम प्रजापत जीएसएस अध्यक्ष, मोती सिंह वार्डपंच, हुक्म सिंह ग्राम विकास अधिकारी, गोविन्द सिंह राठौड ब्लॉक कोर्डिनेटर, स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण आदि गणमान्य लोगों ने सुबह जल्दी पंचायत पहुंचने पर आश्चर्य व्यक्त किया

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!