नर्सिगकर्मियों ने एड्स जागरूकता रैली निकाली

नर्सिगकर्मियों ने एड्स जागरूकता रैली निकाली
Spread the love

नमस्कार नेशन/बाड़मेर

बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से नर्सिगकर्मियों और संस्थाओं की ओर से विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकली। इस दौरान पीएमओ बीएल मंसूरिया ने कहा कि एड्स से डरे नहीं, हिम्मत से मुकाबला करें। जीने की जिजीविया यदि आप में है तो आप कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल कर सकते है। इससे भय न खाएं। आप सकारात्मक सोच के साथ अपना जीवन यापन करें। हर बुराई जीत हो जाएगी।विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बाड़मेर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से जागरूकता रैली निकाली गई। वहां से ऑफियर्स कॉलोनी, जिला कलेक्टर आवास, स्वामी विवेकानंद सर्किल, किसान हॉस्टल, अहिंसा सर्किल होते हुए नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर पहुंची। रैली में नर्सिग कर्मियों ने हाथों में पर स्त्री गमन एड्स को निमंत्रण, दूर रहे एड्स से ना कि एड्स ग्रसित रोगी से, युवाओं पर है जिम्मेदारी ना पाले एड्स की बामारी संबंधी नारे लिखे बैनर थाम रखे थे। प्रोग्राम के शुरू समस्त नर्सिग स्टॉपु कर्मियों सहित शहर के मुख्य मार्गो पर आमजन को रेड रिबन बांधकर एड्स के कलंक को मिटाने का संकल्प कराया। वहीं जिले में अलग-अलग कॉलेज व स्कूलों में कई प्रोग्रामों का आयोजन हुआ। पीएमओ ने कहा कि एचआईवी एड्स के प्रति लोगो के मन में बहुत सी भ्रांतिया है। इसके प्रति झिझक छोड़ते हुए हॉस्पिटल, स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर जानकारी लेने की आवश्यकता है। एड्स संक्रमण को मिटाने में स्वास्थ्य कर्मियों, स्वंयसेवी संस्थाओं सहित समुदायों को आगे आने की जरूरत है।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!