गडरारोड़ में कार्यालय उद्घाटन व शक्ति प्रदर्शन
नमस्कार नेशन/शिव
शिव में इस बार राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला हैं, कद्दावर नेताओं के सामने निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी सबसे बड़ी चुनौती बन हुए हैं, उनके समर्थकों की भीड़ और जगह-जगह हो रहे स्वागत से अन्य राजनीतिक पार्टियों की नींदे उड़ी हुई हैं। शुक्रवार को भाटी का गडरारोड़ में विधिविधान के साथ कार्यलय का उद्घाटन किया गया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिहं भाटी के स्वागत में जगह-जगह भारी भीड़ उमड़ रही हैं। भाटी का शुक्रवार को गडरारोड़ चौराहे से मैन बाजार तक रोड़ शो निकाला गया, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान रविन्द्र सिंह भाटी के जयकारों से पूरा पाण्डाल गूंज उठा। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा कि आप मुझे विधानसभा भेजो मैं सरकार की नकेल कस कर जनता के कार्य करवाऊंगा। इसलिए उन्होंने अपने समर्थन में वोट करने की अपील की और विश्वास दिलाया कि शिव के विकास में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास किसी भी पार्टी ने नही किया, बल्कि खुद के स्वार्थ की राजनीति की हैं। कहा कि अगर मैं विधायक बन गया तो प्रदेश के सीएम को यहां लाकर मौके से रूबरू करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि यहां वन्य जीवों के बारे में किसी भी राजनीतिक पार्टी को फिक्र नही हैं, गोडावण पर राजनीति करने वाले नेताओं को अब जनता जान चुकी हैं, इन नेताओं की वजह से अब तक गोडावण को अनदेखा किया गया।