पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यशाला आयोजित
नमस्कार नेशन/सूरत
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार कंवेशन हॉल में जी-20 के तहत छात्रों के लिए विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति डाॅ. किशोर सिंह एन. चावड़ा की अध्यक्षता में एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला रेडियो भारत की आवाज़ का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय महासचिव ऋषि कुमार मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जबकि विश्वविद्यालय के महासचिव डॉ. रमेशदान गढ़वी, समन्वयक, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, भरतभाई ठाकोर एवं तमाम विश्विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इस विशेष कार्यक्रम आकाशवाणी एवं विभिन्न भारती केन्द्रों दिल्ली, मुम्बई एवं अहमदाबाद स्टेशनों के वरिष्ठ अधिकारी, रेनू चतुर्वेदी सहायक निदेशक, कार्यक्रम प्रमुख, विद्या भारती राष्ट्रीय सेवा, मुम्बई, सुरेश कुमार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी, दिल्ली शामिल थे। रामावतार बैरवा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी, दिल्ली, शालिनी मित्तल वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी, दिल्ली, डॉ. प्रफुल्लताम्बे वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी, मुंबई, भरत देवमणि उप निदेशक, (भारतीय सूचना सेवा एवं क्षेत्रीय समाचार इकाई प्रमुख, आकाशवाणी, अहमदाबाद, कृष्ण भावे कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी, वडोदरा, कीर्ति जैनजी कार्यक्रम संपादक,
आकाशवाणी, दिल्ली श्याम गेंटेला वरिष्ठ उद्घोषक, विद्या भारती, मुंबई, दिलीप कुलकर्णी सहायक अभियंता, विद्या भारती, मुंबई और इसी विभाग से संबंधित कई विशेष अतिथि उपस्थित रहें। स्थानीय स्तर पर एआईआर एफएम स्टेशन सूरत के मुख्य अधिकारी, एफएम रेडियो स्टेशनों के आरजे भी शामिल होने हुए। इस कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए रेडियो के विभिन्न पहलुओं की जानकारी आए हुए सभी अतिथियों ने दी। इसके बाद एक विशेष मास्टर क्लास का भी आयोजन किया गया जिसमें रेडियो के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को रेडियो उद्घोषक संचालन, रेडियो प्रोग्रामिंग, स्क्रिप्ट लेखन, समाचार लेखन, समाचार प्रोग्रामिंग, रेडियो लाइव प्रोग्रामिंग, साक्षात्कार, रेडियो संपादन विधि, रेडियो जॉकी, रेडियो रील, विभिन्न संचालन पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रस्तुत की गई।