सेनेटरी की दुकान में चोरी, लाखों की नगदी और कागज लेकर हुआ फरार
नमस्कार नेशन/बालोतरा
बालोतरा में एक सेनेटरी की दुकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से 7 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। वही चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक शातिर चोर दुकान में वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहा है। घटना पचपदरा रोड पर सोमवार रात 9.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार पचपदरा रोड पर भावेश सेनेटरी के नाम से एक दुकान है। जिसके पास ही बिजली का खंभा लगा हुआ है। चोर खंभे पर चढ़ कर दुकान के ऊपर की मंजिल में घुस गया। जिसके बाद चोर ने दुकान की सीढ़ियों के मैन गेट को तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। बदमाश ने सबसे पहले दुकान के समान को अस्त व्यस्त किया और तिजोरी में पड़े 7 लाख रुपए और जरूरी कागज लेकर फरार हो गया। घटना का पता आज सुबह दुकान में काम करने वाला अमृतलाल जब दुकान पहुंचा तब लगा। जिसके बाद अमृतलाल ने दुकान के मालिक लूणाराम को चोरी की जानकारी दी। सूचना मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया। जिसमें एक चोर वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है।
मामला दर्ज, जांच शुरू
पीड़ित लूणाराम ने बताया कि वह सोमवार रात 8:15 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। जिसके बाद चोर ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की रिपोर्ट बालोतरा थाने में दर्ज करा दी है। चोर तिजोरी में रखे 7 लाख रुपए और जरूरी कागज लेकर फरार हो गया। थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरी की तलाश कर रही है।