एक शाम बाबा खाटूश्यामजी के नाम भव्य भक्ति संध्या का हुआ आयोजन, कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां, झूमे श्रद्धालु

एक शाम बाबा खाटूश्यामजी के नाम भव्य भक्ति संध्या का हुआ आयोजन, कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां, झूमे श्रद्धालु
Spread the love

बालोतरा

शहर में बुधवार देर रात्रि श्री खाटू श्याम दिवाने ग्रुप द्वारा आयोजित एक शाम बाबा खाटूश्यामजी के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जाने माने श्याम भजन गायकों ने पूरे माहौल को श्याम मय कर दिया। भक्ति संध्या से एक दिन पूर्व बाबा खाटूश्याम जी की निशान यात्रा का भी आयोजन किया गया था। इस भव्य भक्ति संध्या में हजारों की तादाद में श्याम प्रेमियों ने भाग लिया। भक्तो ने बाबा के भजनों पर जमकर झूमे और आनंद लिया। मिडिया प्रभारी उत्तम व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बाबा खाटूश्यामजी की आरती के साथ की गई। तत्पश्चात बालोतरा के जाने माने श्याम भजन गायक भजनों के बादशाह भरत गोयल ने गजानंद सरकार पधारो गणपति वंदना के साथ भक्ति संध्या का भव्य आगाज किया गया। उसके बाद बालोतरा के ही श्याम भजन गायक दीपक राव ने आयो सांवरियों सरकार लौले पे चढ़के….. कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणी है म्हारो श्याम है मतवालों भक्ता को है रखवालों अंजली आचार्य ने दीना नाथ मेरी बात जाने कोनी तेरे से…, बाबा का रंग लगाया है बाबा श्याम को पाया हैं…. तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना…. जोधपुर से सोनू वाधवानी ने भर दे रे श्याम झोली भर दे…. श्याम दर का देखा जो नजारा…. जोधपुर से सोनू बंसल ने सांवरिया सेठ दे दे, खाटू वाला दे दे… उदयपुर से चिराग आचार्य ने मेरे सर पर रख दो बाचा, अपने ये दोनो हाथ…,भजनों पर भक्त झूमने पर मजबूर हो गए और भक्तों ने अपनी जगह पर ही खड़े होकर नाचना शुरू कर दिया। श्याम प्रेमी और गायक भरत गोयल ने छाई काली घटाएं तो क्या बाबा की छतरी के नीचे हूं में, सहित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं।

सजाया बाबा का दरबार

मुख्य कार्यकर्त्ता भरत गोयल ने बताया कि भक्ति संध्या का आयोजन श्री खाटू श्याम दीवाने ग्रुप द्वारा बालोतरा की ओर से किया गया। भक्ति संध्या में श्याम प्रेमियों के लिए भजनों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। भक्ति संध्या के समापन पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। भक्ति संध्या का आयोजन एक सकारात्मक पहल थी, जिससे लोगों को बाबा के भजनों और आध्यात्मिकता से जुड़ने का अवसर मिला। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में श्याम प्रेमी मौजूद रहें भक्ति संध्या में सभापति सुमित्रा जैन, कृष्णा सेवा संस्था धर्मेंद्र दवे, आनंद दवे, नागा बाबा धुणा भरत गिरी महाराज, पृथ्वीराज गोयल, गोपाल चितारा, गणपत माली, हरीश पंवार, नरेश नाहटा, महेंद्र जोशी,सत्यनारायण पोदार, सुरेश, बजरंग शर्मा, श्रवण पँवार, शिवा राव, पारस जांगिड़, दामोदर जीनगर, भरत गुप्ता, नरेंद्र, राममनोहर गर्ग, निखिल, नीरज, दीपक, ललित अग्रवाल, राजू चितारा, भीमाराम पाटोदी,नरपत सोनगरा मनोहर सोनी, गोविन्द लोहिया, श्रवण गहलोत, मिडिया प्रभारी उत्तम व्यास, एवं काफी संख्या मे श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!