ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ हादसा
बालोतरा
रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय गुरुवार सुबह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और जीआरपी व पुलिस को सूचना दी। घटना बालोतरा जिले के अजीत-भलरों का बाड़ा के बीच की है। समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अजीत हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह बाड़मेर से पैसेंजर ट्रेन जोधपुर की तरफ जा रही थी। अजीत भलरों का बाडा गांव के बीच में 55 साल व्यक्ति रेलवे पटरी क्रॉस कर रहा था। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को अजीत हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान भलरों का बाड़ा निवासी छोटू खान उम्र 55 वर्ष पुत्र अमरू खान के रूप में हुई। समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल के मुताबिक मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू खान कम सुनते थे। सुबह के वक्त ट्रेन क पटरियां क्रॉस करके जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।