खुले पडे़ सीवरेज के होल, बन सकते हैं हादसे का सबब

खुले पडे़ सीवरेज के होल, बन सकते हैं हादसे का सबब
Spread the love

नमस्कार नेशन/जालोर

शहर के बड़ी पोल और तिलकद्वार पोल से घाचियों की पिलानी और सदर बाजार की और जाने वाली मुख्य सड़कों पर पिछले करीब एक महीने से सीवरेज के होल खुले पड़े हैं, जिससे लोगों को हर वक्त हादसे का डर लगा रहता है। बाजार में दीपावली के त्योहार पर मेले जैसी भीड़ नजर आ रही हैं। फिर भी नगर परिषद के अधिकारियों के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।शहर में पिछले काफी समय से सीवरेज की समस्या इस तरह हो रखी है कि लोगों का रास्ते पर चलना मुश्किल हो रहा है। बाजार में दुकानदार सजावट कर रहे हैं। वहीं, दूसरी और नगर परिषद की लापरवाही के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा हैं। घरों के बाहर सीवरेज के लीकेज का गंदा पानी भरा है। शहर के तिलकद्वार और बड़ी पोल की और से घाचियों की पिलानी से सदर बाजार जाने वाले मुख्य रास्ते पर सीवरेज के होल खुले होने के कारण लोगों को पास से चलने में भी डर लग रहा है। कई बार तो दोपहिया वाहन सवार गिर कर चोटिल हो चुके हैं।

 

आयुक्त ने सफाई के दिए निर्देश, पर समाधान नहीं

नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने शनिवार को शहर का दौरा कर सफाई व्यवस्था देखी, जिसके बाद शहर में साफ-सफाई के निर्देश दिए, लेकिन शहर में जगह-जगह खुले पड़े सीवरेज के होल की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। इससे वाहन सवारों को चलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!