दीपावली व मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

दीपावली व मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
Spread the love

बालोतरा

स्थानीय विद्यालय रेनबो ई-स्मार्ट स्कूल बालोतरा में संस्था प्रधान इन्दू आसूदानी के नेतृत्व में दीपावली का पर्व एवं मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फैन्सी दीपक मेकिंग और ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग और वोट देने की अपील के साथ साथ नन्हे मुन्ने बालकों ने विभिन्न गतिविधियां भी बड़े ही चाव से की।कक्षा नर्सरी और एल केजी के नन्हे मुन्ने बालकों ने अपने नन्हे-नन्हे हाथों से री दीपक के चित्र बनाकर उसमे रंग भरने का काम किया, जो कि बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा। अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी बहुत बारीकी से बहुत खूबसूरत दीपक का निर्माण कर, उनको सजाया और उनकी रंगोली भी बनाई।संस्था के डायरेक्टर चन्द्रप्रकाश आसूदानी ने नन्हे मुन्ने बालकों के काम को प्रोत्साहित करते हुए, बेहतर प्रदर्शन पर उन्हे पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर सभी बालकों ने तथा टीचर्स ने एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और साथ ही लोकतंत्र के पर्व पर वोट देनें का संकल्प भी लिया। रेनबो ई-स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आमजन को वोट देने की भी अपील की गई। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वोट देना सभी व्यस्क नागरिकों का अधिकार और कर्तव्य है, जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा और सुनहरे भविष्य की संकल्पना पूर्ण होगी।इस अवसर पर रेनबो ई-स्मार्ट की टीचर्स टीम ने बालकों को दिवाली किस प्रकार मनाई जाए इसके बारे मे जानकारी भी दी।इस अवसर पर टीचर्स पवनीचौधरी, सुमित्रा चौधरी, रेखा सोनी, नेहा बेलानी, मिनाक्षी सोनी, काजल सैन, ममता पालीवाल, कृष्णा माहेश्वरी, सुधा प्रसाद, आरती जैन, भानु शर्मा, मूमल चौहान, रवीना गोस्वामी, निशा सोनी, योगीता सैन, भूमि आहूजा, शमा जीनगर, पूजा सामरिया ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!