तीन दिवसीय गैर संस्थागत कृषक प्रशिक्षण आयोजित
नमस्कार नेशन/रामसर
कृषक प्रशिक्षण काजरी जोधपुर में तीन दिवसीय कृषकों के प्रशिक्षण शिविर में कृषकों को फसल प्रबंधन, दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, पशुपालन और डेयरी उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सेना अधिकारी ने बताया कि आर्मी स्टेशन जसाई व कृषि विभाग बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जोधपुर में किया गया। काजरी के वैज्ञानिको ने किसानों को खेती में होने वाली समस्याओं के समाधान की विधि बताई। साथ ही उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीक से खेती करनी जरूरी है। साथ ही मुर्गी पालन और पशुपालन से भी कृषक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। पशुपालन में संतुलित आहार और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, जिससे पशु बीमार न पड़ें। जैविक उत्पादन से हम अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकते हैं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में काजरी के वैज्ञानिक दीपिका, प्रमेंद्र चौधरी, सुरेंद्रपाल सिंह ने किसानों को कृषि व पशु पालन की कई आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया। इस दौरान कृषि विभाग बाड़मेर से ओम प्रकाश जाणी, दिनेश कुमार शामिल हुए।