नारी सशक्तिकरण और स्वीव कार्यक्रम आयोजित, मतदान के प्रति किया जागरूक ; महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का किया आह्वान, खेलों में आगे आने की अपील

नारी सशक्तिकरण और स्वीव कार्यक्रम आयोजित, मतदान के प्रति किया जागरूक ; महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का किया आह्वान, खेलों में आगे आने की अपील
Spread the love

नमस्कार नेशन/बालोतरा

श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा रविवार को नारी सशक्तीकरण व स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालोतरा जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने महिलाओं को जागरूकता के साथ अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया को समझाते हुए अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने परिवार और समाज को ध्यान में रखकर मतदान करती हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा लोकतंत्र के महोत्सव में महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ मतदान में पूर्ण भागीदारी हो और उन्हें जागृत करने की जो पहल शुरू की है, वो कारगर साबित होगी और क्षेत्र में महिलाओं को और अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर सकेगी। कार्यक्रम में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोलधाम के महिला मतदाता जागरूकता अभियान पोस्टर व स्वीप के मतदान वर्णमाला पोस्टर का विमोचन किया गया।

 

प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

जिला कलेक्टर ने कहा कि मतदान में महिलाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है। साथ ही कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार चुनाव आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सामाजिक व्यवस्था सुधार और लोकतंत्र आने के बाद शिक्षा व संगठनों की बढती महती आवश्यकता के बारे में बताया। शिक्षा, शारीरिक खेलों के साथ-साथ मानसिक खेल जैसे-शतरंज में भी प्रतिभाओं को आगे लाने का आह्वान किया गया। संस्थान द्वारा प्रत्येक क्षेत्रों में जनहितार्थ करवाए जा रहे कार्यों के लिए संस्थान को शुभकामनाएं दी।

 

लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो

श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो। देश की तकरीबन आधी आबादी सशक्त महिलाएं है और उनकी सक्रिय भागीदारी के बिना लोकतंत्र को पूर्णतः प्रतिष्ठित नहीं किया जा सकता। महिलाएं के माध्यम से हर ग्राम पंचायत, वार्ड एवं गली मोहल्ले में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित होंगे तो मतदाता को मतदान की प्रक्रिया से और ताकत मिलेगी एवं शत प्रतिशत मतदाता बूथ तक पहुंच सकते हैं।

 

यह रहे मौजूद

इस दौरान नायब तहसीलदार प्रभुराम चौधरी, संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्रसिंह जसोल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर जेतमालसिंह राठौड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीमा भाटी उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, प्रधानाचार्या शशिकला, संस्थान समिति सदस्यगण, बालोतरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन, महिलाओं सहित जसोल सर्व समाज के प्रबुद्धजन व महिलायें मौजूद रहीं।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!