अति-सुविधावादी जीवन शैली ने बढ़ाई गर्मी – बोहरा
करमूजी की गली व महाबार रोड़ पर लगाएं पौधे, परिण्डे व चबूतरे,
बाड़मेर
दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याएं अपना रौद्र रूप दिखा रही है । वहीं थार के रेगिस्तान का तापमान भी सातवें आसमान पर है । जिसको लेकर अलग-अलग तरह से कई जतन किये जा रहे है । जिस कड़ी में जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में अलग-अलग मोहल्लों में पौधारोपण किया जा रहा है । वहीं अबोल पंछियों के लिए लगातार परिण्डे व चबूतरे लगाएं जा रहे है । मंगलवार को करमूजी की गली में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा महाबार रोड़ व जूना केराडू मार्ग पर पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए ।सचिव दीपक जैन ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् ट्रस्ट की ओर से डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है । साथ ही पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे लगाएं जा रहे है । जिस क्रम में मंगलवार को भामाशाह जगदीशचन्द बोथरा व भाजपा नेता प्रकाश सर्राफ की उपस्थिति में करमूजी की गली में पौधारोपण किया गया । साथ ही महाबार रोड़ व जूना केराडू मार्ग पर परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए ।
ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि ग्लोबल वर्मिंग, हीटवेव, पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याओं के मूल में मनुष्य की अति-सुविधावादी जीवन-शैली ही है । जिसमें व्यक्ति भोग से जुड़ी सुविधाएं तो जुटता जा रहा है परन्तु प्रकुति को भूलता जा रहा है । जिसके चलते असन्तुलन पैदा हो गया है। धरती पर पेड़-पौधों की तादाद बेहद कम है । अमन ने कहा कि ऐसे विपरीत दौर में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है । इस अवसर पर भामाशाह जगदीशचन्द बोथरा, भाजपा नेता प्रकाश सर्राफ, पारसमल वडेरा, उम्मेद श्रीश्रीमाल, धर्मचन्द संखलेचा, अंकित श्रीश्रीमाल, राहुल संखलेचा, मुकेश खान, दानाराम, सहित स्थानीय मोहल्लेवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।