बलिदान दिवस पर रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की
बाड़मेर
भारतीय मजदूर संघ जिला बाड़मेर के तत्वाधान में राजकीय चिकित्सालय में सांतवे रक्तदान शिविर का आयोजन कर पत्रकारिता के पुरोधा क्रांतिकारी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान जगदीश सिंह रावल ने बताया की हर वर्ष की भांति इस बार भी मनाया गया। कार्यक्रम में कई जनों ने शिरकत की। शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर स्वैच्छिक रक्तदान किया। मेहमानों ने विचार प्रकट किए। सभी रक्तदाताओं एवं रक्तकोष कर्मचारियों का आभार प्रकट कर अभिनंदन किया। इस दौरान कुशला राम डऊकिया, नरेन्द्रसिंह पंवार, भंवरलाल जाणी, ललित कुमार, सुनील लखारा, हाकम सिंह, बगताराम बाना सहित कई जने मौजूद रहे।