सेना ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग को दर्दनाक मौत
शव का पोस्टमार्टम कर किया परिजनों को सुपुर्द
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
सेना के ट्रक टायर के नीचे आ जाने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने पर सदर व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर शहर के चौहटन सर्किल की है। वहीं बुजुर्ग के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सड़क क्रॉस करने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक बंधड़ा निवासी सतरामदास उम्र 72 वर्ष पुत्र मोहनलाल चौहटन सर्किल के डिवाइडर से रोड क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान सर्किल से गुजर रहे सेना के भारी भरकम ट्रक के पीछे के टायर की चपेट में आ गया। हादसे के बाद सर्किल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोग बुजुर्ग को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। वहीं जानकारी मिलने पर सर्किल पर खड़ी ट्रेफिक पुलिस पहुंची। सदर व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले सेना के जवान ने ट्रक को साइड में खड़ा कर दिया था। इससे ट्रैफिक को सुचारू रूप से शुरू हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू
मृतक के रिश्तेदार एडवोकेट सवाई माहेश्वरी के मुताबिक सतरादास अपने गांव जाने के लिए चौहटन सर्किल रोड क्रॉस कर रहे थे। गडरारोड की तरफ से सेना का एक ट्रक ने बुजुर्ग को चपेट में ले लिया। गांव से बाड़मेर रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए थे। रिश्तेदारों से मिलकर अपने गांव वापस जा रहे थे। कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर करवाया है।रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है।