अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की दो बुन्द जरूर पिलाएं:पल्स पोलियो अभियान चलेगा 12 दिसंबर तक

अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की दो बुन्द जरूर पिलाएं:पल्स पोलियो अभियान चलेगा 12 दिसंबर तक
Spread the love

कल्याणपुर

: क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो बुंद ज़िन्दगी की प्लस पोलियो की दवां पिलाईं गई,कल्याणपुर ब्लाक खंड चिकित्सा बीसीएमओ डॉ सतीश कुमार के नेतृत्व में पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई नन्हे मुन्ने बालकों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई डॉ सतीश कुमार ने कहा कि जन्मजात से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की हर बुथ केन्द्रों पर पल्स पोलियों की दवा पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान के तीन दिवसीय कार्यक्रम का सुचारू संचालन डाॅ.सतीश कुमार की अगुवाई में किया गया। दिनांक 10 दिसंबर 2023 रविवार को बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया। अधिकारी सर्वसाधारण से अपील की कि वे अपने 0 से 5 साल तक के सभी बच्चो को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं। डां रामवीर सिंह ने बताया कि पहले दिन सभी टीमें बूथ पर व दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाऐंगी। 

डाॅ तरूण धतरवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के 81 ट्राजिट बुथ बनाए गये है वही 10 मोबाईल टीमें व 334सुपर टाइजर 1334 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये है ,जिले के सभी 5 वर्ष तक की आयु के बच्चो को प्रतिरक्षित करने के लिए किया गया है। जिले में गठित सभी 81 टीमो द्वारा रविवार 10 दिसंबर 2023 को अपने-अपने बूथो पर आएं व लाएं गए सभी बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। सभी मोबाईल टीमें, ईंट-भट्टों, निर्माणाधीन ईमारतो, व दूर दराज पर मिलने वाले सभी 5 वर्ष तक की आयु के बच्चो को दवा पिलाएगी और ट्रंजिट टीमें बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, अथवा भीड़ वाली जगहो पर बच्चो को दवा पिलाएगी। दिनांक 11 व 12 दिसंबर 2023 को सभी टीमें जिले में पोलियो के दवा वंचित रहे बच्चो को घर-घर जाकर दवाई पिलाऐंगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब भी दवा पिलाने आएं तो जिन बच्चो ने पोलियो रोधी दवा नही पी उसके परिवारजन उसे दवा अवश्य पिलवाएं। जिले में लगभग 4लाख 28हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । दो सदस्यो वाली 3 हजार 6 सौ 58 टीम बनाई गई है। कल्याणपुर क्षेत्र के बागलोप,घङोई चारणान,सरवङी ,डोली ,अराबा ,धर्मसर,देरिया,पिडांरण आदि स्वास्थ्य केंद्र पर पल्स पोलियो दो बुन्द खुराक पिलाई गई।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!