माता-पिता पुष्कर गए पीछे से बेटी घर में चोरी कर भागी
नमस्कार नेशन/पाली
पति-पत्नी पुष्कर गए, पीछे से बेटी घर में चोरी कर चली गई। पिता ने बेटी के खिलाफ रुपए और गहने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। सोजत एसएचओ राजीव भांदू ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिलावास गांव निवासी ढलाराम पुत्र तेजाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 8 दिसम्बर को पुष्कर गए थे। वापस आए तो बेटी घर पर नहीं मिली।अलमारी में रखे 2 लाख कैश और 15 तोले से ज्यादा के गहने और करीब एक किलो चांदी के गहने भी गायब मिले। आस-पास पूछताछ करने पर सामने आया कि बेटी जोधपुर जाने का कहकर रुपए और गहने चोरी कर अपने साथ ले गई। घर में उनके रिश्तेदारों के भी गहने पड़े थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की है।