लोहावट व लूूणी धुंधाड़ा जैसे छोटे स्टेशनों पर भी शीघ्र ही रुकने लगेंगी यात्री ट्रेनें: शेखावत कोरोना के दौरान बंद पड़े रेलवे स्टेशन फिर आबाद होंगे
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने रेल मंत्री से की बात लोहावट में ग्रामीणों की सभा में दी जानकारी क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग
नमस्कार नेशन/जोधपुर
संसदीय क्षेत्र में प्रवास के तीसरे दिन मंगलवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने सुबह जोधपुर निवास स्थान पर जनसुनवाई की। इसके बाद वे फलोदी व लोहावट के लिए रवाना हो गए। वहां एक कार्यक्रम के दौरान आयोजित ग्रामीणों की सभा में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कोरोना के कारण बंद हुए कई स्टेशनों पर शीघ्र ही ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा। जिले के लोहावट व लूणी धुंधाड़ा जैसे छोटे स्टेशनों पर भी अब ट्रेनें रुकने लगेंगी। इस संबंध में हाल ही रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात हुई है।
शेखावत ने लोहावट में कहा कि पूरे देश में ही करीब दस हजार छोटे रेलवे स्टेशन हैं, जो कोरोना में बंद हो गए थे। ऐसे रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का ठहराव एवं परिचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन अब ऐसे स्टेशनों पर दुबारा परिचालन एवं ठहराव करने का आदेश रिस्टोर करने का निर्णय किया जा चुका है। इस संबंध में हाल ही ग्रप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में विस्तार से चर्चा करके निर्णय किया जा चुका है। जोधपुर जिले के लोहावट, लूणी एवं धुंधाड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों का ठहराव फिर से आरंभ करने का आग्रह किया गया। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन तीनों स्टेशनों पर पहले की तरह ही ठहराव आरंभ करने का भरोसा दिलाया है। वहां फिर से ट्रेनों का ठहराव होने लगेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संभवतया अगले सप्ताह से ये स्टेशन शुरू हो जाएंगे।
जल पर राजनीति बंद करे राज्य सरकार
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने जलजीवन मिशन में धीमी गति से काम होने पर राज्य की कांग्रेस सरकार को आडे हाथों लिया और कहा कि राज्य सरकार जल को राजनीति की फुटबॉल बनाना बंद करे।
शेखावत ने लोहावट में कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के तहत राज्य सरकार को 29 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक मात्र चार हजार रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी को लेकर विधायक श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं, जबकि टंकियां बनाने का काम इंजीनियरों की राय से होना चाहिए।
काव्य संध्या के बैनर का विमोचन
लोहावट में परमवीर चक्र शहीद मेजर शैतान सिंह की स्मृति में आगामी 18 नवंबर को मेजर शैतान सिंह नगर में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत भव्य काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने काव्य संध्या के बैनर का विमोचन किया। मंत्री शेखावत ने गणमान्य लोगों को काव्य संध्या में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई एवं फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई,पंचायत समिति सदस्य विक्रमादित्य सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने लोहावट में आदित्य स्टील संस्थान का शुभारंभ किया। यहां पर आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री शेखावत का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। मंत्री शेखावत भोजाकौर में पंचायत समिति सदस्य श्रीमती धाई देवी के पोत्रों के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रावल ज्याणी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री शेखावत का भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले फलोदी में शेखावत का विधायक पब्बाराम विश्नोई के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
खिलाड़ी का किया सम्मान
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय वूशु केंद्र पर कोच विनोद आचार्य के प्रशिक्षु लोकेंद्र सिंह साकड़ा ने श्रीनगर में आयोजित 31 वीं राष्ट्रीय सीनियर वूशु प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण 1 कांस्य पदक जीतकर जोधपुर का मान बढ़ाया है। अपने निवास स्थान पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने लोकेंद्र और कोच विनोद आचार्य को शुभकामनाएं दीं। मंत्री शेखावत ने लोकेन्द्र को मैडल पहनाया और कहा कि लोकेंद्र ने राजस्थान को गौरवान्वित किया है। इस दौरान पिता आनंद सिंह साकड़ा भी मौजूद रहे।
पीलवां में शोकसभा में हुए शामिल
लोहावट क्षेत्र के पीलवां गांव में गत दिनों एक युवक ने अपनी मां, पिता व दो बेटे को मार कर खुद सुसाइड कर लिया था। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मंगलवार को पीलवा गांव जाकर दिवंगतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। संवेदना जताई एवं परिजनों का ढाढस बंधाया। शोक सभा में शामिल हुए। मंत्री ने शेखावत ने कहा कि एक ही परिवार के पांच जनों की मृत्यु की वारदात अत्यंत लोमहर्षक और समाज को चिंता में डालने वाली है। आम राय है कि पुलिस को प्रकरण के हर पहलू की जांच करनी होगी। उसे घातक प्रवृत्ति रोकने समाज से सामंजस्य बनाना होगा। पूर्व मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, महंत प्रतापपुरी,विधायक पब्बाराम विश्नोई, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, फलोदी भाजपा देहात उत्तर अध्यक्ष मनोहर पालीवाल अनेक जनप्रतिनिधि भाजपा के पदाधिकारी इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत के साथ रहे।
तीन दिन के प्रवास के बाद दिल्ली रवाना
अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिन के प्रवास के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत अपरान्ह बाद लोहवट से जोधपुर पहुंचे और हवाई मार्ग से दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली से रवाना होने से पहले एयरपोर्ट भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री सभी से मिले। इस दौरान जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ सहित अनेक पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।