पांच साल से अटका ऑनलाइन त्रुटि से 302 आवास लाभार्थियों का भुगतान।
जिला परिषद सदस्य के प्रयास से 5 साल बाद मिलने की जगी आस
चौहटन
विधानसभा के पंचायत समिति सेड़वा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना के तहत 2019 में 302 आवास लाभार्थियों का भुगतान ऑनलाइन गलत फीडिंग से अटक गया था। जिसके लिए पिछले पांच साल से जिला परिषद सदस्य गंगाराम मेघवाल द्वारा किये जा रहे प्रयास के बाद अब उक्त लाभार्थियों को पीएम आवास का भुगतान मिलने की उम्मीद जगी है। उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति सेड़वा में ऐसे 302 आवास थे। जिसमे उसमें जॉब कर्मचारियों ने गलती से ऑनलाइन गलत फीड कर दिये। जिस वजह से गरीब परिवारों को पेमेंट नहीं मिल रहा था। जिला परिषद सदस्य गंगाराम मेघवाल ने बताया कि 2019 से लेकर अब तक उन्होंने और भाजपा सोशल मीडिया जिला प्रभारी बाड़मेर सुरेश सुथार ने लगातार प्रयास किया। और कई बार जिला परिषद बाड़मेर का सदस्य व मेरा क्षेत्र होने के नाते मैने बाड़मेर जिला परिषद सदन में यह बात रखी। कई बार कलेक्टर को ज्ञापन दिया। एसडीएम को दिया सीएम को दिया। अब वर्तमान में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद स्थानीय विधायक आदुराम मेघवाल को पत्र व्यवहार के बाद अनंतराम बिश्नोई भाजपा प्रदेश मंत्री ने लगातार मंत्रियों से एवं सीएम से इन आवासों का समाधान के लिए प्रयास करने के बाद अब सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। पिछले 6 सालों से सफलता मिली है। कि सेड़वा पंचायत समिति में जो 302 आवास थे। उनमें जॉब कार्ड सही करके आम जनता को आवास का पेमेंट मिलेगा। आम जनता में बड़ी खुशी की बात है साथ ही विधानसभा सहित सेड़वा मंडल के सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने और आम जनता ने सरकार व स्थानीय विधायक आदुराम मेगवाल का आभार जताया है।