रुप चौदस पर बाजार सजे, लोगों ने खरीददारी की
नमस्कार नेशन/कल्याणपुर
क्षेत्र में शनिवार को रूप चौदस पर लोगों ने जमकर बाजारों में खरीदारी की। बाजार में रौनक नजर आई। सुबह 9 बजें से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लक्ष्मी पूजन का सामान खरीदा। व्यापारियों ने बताया कि तीन दिन से लोगों ने जमकर खरीदारी की। लोगों ने पटाखे, मिठाईयां, मिट्टी के दीपक, कपड़े, जूते आदि की खरीददारी की।