समदड़ी में प्लास्टिक व अतिक्रमण मुक्त अभियान छठे दिन भी जारी
चेतावनी के बाद भी दुकानों के आगे अतिक्रमण नही हटाने पर की सख्ती।
समदड़ी
कस्बे को प्लास्टिक एवं अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम पंचायत समदड़ी द्वारा चलाए जा रहा अभियान गुरुवार को छठे दिन भी जारी रहा। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधी व समाजसेवियों द्वारा छठे दिन भी बाज़ारों गलियों में घुम घुम कर वृहद स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। तथा दुकानों व घरों में प्लास्टिक संग्रहण हेतु प्लास्टिक घर बांटे गए। इसके साथ ही बाजार में दूकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर बाजार मार्ग को संकडा एवं अव्यवस्थित कर दिया गया था। जिसे समझाईश कर अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया। इतने दिनों में कई बार समझाईश के बाद भी दूकानदारों द्वारा अपनी दुकान के बाहर सड़क व नालियों पर से अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा उनके अतिक्रमित पाट-टेबलें जब्त कर सख्ती की गई। प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुये दूकानदारों द्वारा प्रशासन का सहयोग करने तथा भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने का आश्वासन दिया। गया इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा गोर का चौक के चारों तरफ अतिक्रमण हटाने व यातायात व्यवस्था सुचारु करने हेतु निवेदन किया गया। जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा वहा पर नो पार्किंग जॉन घोषित कर साईन बोर्ड लगाए गए। तथा वन-वे रास्ता व टेक्सी व तथा अन्य वाहनो को हटाने के लिए पुलिस थानाधिकारी समदडी को पत्र प्रेषित कर एक पुलिसकर्मी उपलब्ध करवाने की मांग की गई। निर्धारित टेक्सी स्टैंड सुनिशित किया गया जिससे अनावशयक यातायात व्यवस्था नहीं बिगड़े। यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु विकास अधिकारी द्वारा पुलिस थाना समदड़ी मे जाकर एएसआई चेलाराम से चर्चा की गई।
इस दौरान ये रहें उपस्थित
गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही व यातायात व्यवस्था सुचारु करने में विकास अधिकारी मागीलाल नायल, अतिरिक्त विकास अधिकारी करनाराम चौधरी, सहायक विकास अधिकारी चिमनाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी आमसिंह भायल, के साथ जनप्रतिनिधि व समाजसेवी पारस प्रजापत, बालाराम घांची, गोपाराम माली, संजय व्यास, विक्रम संत, संदीप अग्रवाल, कनिष्ठ सहायक स्वरूपसिंह, विनोद कुमार तथा ग्राम रोजगार सहायक पिरेन्द्र श्रीमाली उपस्थित रहे।