स्वास्थ्य के लिए प्लास्टिक मुक्त वातावरण अति आवश्यक – खान

स्वास्थ्य के लिए प्लास्टिक मुक्त वातावरण अति आवश्यक – खान
Spread the love

सिवाना

गुरुवार को पर्यावरण प्रेमी आयुष कंपाउंडर ब्रांड एंबेसडर नगरपालिका सिवाना द्वारा पादरू का वास वार्ड नं 29 के आंगनबाड़ी केंद्र पर सिवाना शहर को स्वच्छ, सुंदर ,हरा,भरा और प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर माताओं ,बहनों के साथ बैठक रखी। बैठक में कंपाउडर नरपत खान ने बताया कि सिवाना शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए हम सभी मिलकर अपने घर, मोहले से इसकी शुरूआत करे। घरों में प्लास्टिक कि थेलियो को बाहर नही फेके बल्कि एक बड़े कटे या बोरी, कचरा पात्र में भरकर रखें अन्यत्र नहीं फेके उपरोक्त प्लास्टिक को नगरपालिका सफाई ट्रेक्टर में डाले। और गीले कचरा जैसे सब्जियों के छिलके, रोटी, सब्जी, आदि पशु खेली में डाले। जिससे की धीरे धीरे अपने घर तो साफ़, सुथरा स्वच्छ रहेगा ही गली मोहले और पर्यावरण ,वातावरण भी स्वच्छ सुंदर रहेगा। स्वच्छ, सुंदर वातावरण से अपना स्वास्थ्य, बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले बरसात के दिनों में पेड़ पौधे और वृक्षारोपण अवश्य करें। जिससे कि अपना शहर सिवाना स्वच्छ सुंदर हरा भरा और प्लास्टिक मुक्त बन जाए इस अवसर पर सायरो देवी, सारदा (आशा) तारादेवी (कार्यकर्ता) पपूदेवी देवी (साहयिका), मंजू देवी माली, कमलादेवी प्रजापत, रामूदेवी समेत वार्ड की सभी मातृशक्ति उपस्थित रहीं। इसके साथ ही पेड़ पौधे और औषधिय पौधे के हमारे दैनिक जीवन में होने वाले स्वास्थय लाभ के बारे में बताया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया

 

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!