15 नवंबर को बाड़मेर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बायतु में करेंगे जनसभा को संबोधित
नमस्कार नेशन/बायतू
विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब 13 दिन का समय बचा है। दीवाली के बाद बीजेपी-कांग्रेस सहित दल अपनी ताकत दिखाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी बायतु विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करना प्रस्तावित है। इसको लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सभा स्थल का जायजा लेने के साथ तैयारियां भी शुरू कर दी है। आपको बता दे कि साल 2018 चुनाव में बायतु सीट पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी तीसरे नंबर पर चली गई थी। दरअसल, कांग्रेस और आएलपी ने साल 2018 चुनाव के प्रत्याशियों को वापस मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने इस बार नया चेहरा उतारते हुए बालाराम मूढ़ को प्रत्याशी बनाया है। बायतु सीट पर कांग्रेस से हरीश चौधरी, भाजपा से बालाराम मूढ़ और आरएलपी से उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा प्रस्तावित होने पर बायतु सीट हॉट सीट बन गई है। सभा से बाड़मेर-जैसलमेर की 9 सीटों को साधने का प्रयास रहेगा।केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की हर जगह डिमांड है। लेकिन फिलहाल तीन जगह परमिशन मिली है। इसमे एक बाड़मेर जिला भी है। बाड़मेर के बायतु में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा होगी। यह सेंटर के अंदर आता है। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए यह सभा रखी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को 2 बजे आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे।