अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्यावाही

अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्यावाही
Spread the love

एक ट्रक, एक ट्रेक्टर टोली सहित 261 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद

बालोतरा

पुलिस अधीक्षक बालोतरा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थाें व अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत सुभाषचन्द्र खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, हरजीराम चौधरी पुलिस उप अधीक्षक वृत सिवाना के 

निकट सुपरविजन में पदमाराम निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना व सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा डीएसटी बालोतरा के साथ कार्यवाही करते हुए हल्का पुलिस थाना सिणधरी के ग्राम घांची़ड़ा में एक ट्रक, एक ट्रेक्टर को कब्जा में लेकर कुल 261 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त करने व डोडा पोस्त तस्कर मानाराम पुत्र घमण्डाराम जाति जाट निवासी दाखां पुलिस थाना सिणधरी को गिरफ्तार करने 

में सफलता में हासिल की गई है। पूछताछ में बरामद अवैध डोडा पोस्त झारखण्ड राज्य से 

लाकर बालोतरा, बाडमेर जिले में सप्लाई करना बताया।गिरफ्तार आरोपी मानाराम से पुलिस थाना सिणधरी पर बरामदा डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त व तस्करी में षरीब अन्य आरोपीयों के बारे में 

पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि डीएसटी बालोतरा और पुलिस थाना सिणधरी टीम द्वारा विगत एक माह में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कुल 5 बडी कार्यवाही की जाकर एनडीपीएस एक्ट के 

तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये है। जिसमें मानाराम पुत्र घमण्डाराम जाति जाट उम्र 21 वर्ष निवासी दाखां पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया गया हैं।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!