पुलिस और एसएसटी की कार्यवाही, एक लाख 11 हजार रुपए जब्त
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अवैध मादक पदार्थ और बिना हिसाब-किताब के लेनदेन को रोकने के लिए बाड़मेर जिले में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। धनाऊ पुलिस और एसएसटी टीम ने गुरुवार शाम को नाकाबंदी के दौरान एक कार से एक 1 लाख 11 हजार रुपए जब्त किए हैं। कार में सवार व्यक्ति के पास रुपए को लेकर कोई लीगल डॉक्यूमेंट नहीं मिले। इस पर कार को भी जब्त किया गया है। दरअसल, धनाऊ थानाधिकारी चेनप्रकाश और चौहटन सहायक विकास अधिकारी हीरसिंह की संयुक्त टीम ने धनाऊ जीएसएस के पास नाकाबंदी की थी।आने-जाने वालों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान गुजरात नंबर की एक कार को रुकवाया गया। कार की तलाशी लेने पर कार से 1 लाख 11 हजार तीन सौ रुपए मिले। इस पर कार चला रहे मालिक से पैसों को लेकर लीगल डॉक्यूमेंट मांगे तो उनके पास नहीं मिले। न ही उसके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। टीम ने 1 लाख 11 हजार तीन सौ रुपए जब्त कर लिए। टीम ओमप्रकाश पुत्र श्रीराम चंडक निवासी से पूछताछ कर रही है। वहीं कार को भी जब्त किया है। जब्त किए गए रुपए एसएसटी टीम को सौंपे गए हैं। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें लगातार नाकाबंदी और गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ, बिना हिसाब-किताब का लेन-देन जब्ती की कार्रवाई कर रही है।