पुलिस युवक की हत्या के चंद घंटों में छः आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस युवक की हत्या के चंद घंटों में छः आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Spread the love

सूरत. पांडेसरा पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह तिरुपति इंडस्टि्रयल एस्टेट में झाडि़यों के बीच एक युवक कां हत्या किया शव मिला था।अज्ञात आरोपियों ने गला काटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी।शुरू में यह स्पष्ट नही था कि युवक की हत्या किसने और किन कारणों से की थी।लेकिन पुलिस ने अपनी सुझबुझ से हत्या के इस अनसुलझे मामले को चंद घंटो में सुलझा लिया और इस अपराध में शामिल छह आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है।मृतक युवक की पत्नी और एक आरोपी के बीच अवैध संबध होने के कारण सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई गई थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार पांडेसरा की तुलसीधाम सोसायटी में रहनेवाले पूरण साहू की हत्या के मामले में आरोपी अजय मौर्या, हरीशंकर मौर्या, राकेश केवट, सागर खंडवाल, संतोष महंती और जितेन रूपाले को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय के मृतक पूरण की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। इस बारे में पूरण को पता चल गया था। पूरण ने अजय को एक दो बार ताने भी मारे थे। जिसकी वजह से अजय उससे रंजिश रखे हुए था। पूरण को रास्ते से हटाने के लिए उसने हरिशंकर से बात की। हरिशंकर ने अजय से 50 हजार रुपए लिए थे। उसमें दस हजार उसने अपने पास रखे लिए और 40 हजार रुपए में काम बाकी के चार आरोपियों को सौंपा था।आरोपियों ने पहले मृतक पुरण से दोस्ती की थी फिर उसे पार्टी करने के बहाने चारों आरोपी मिल कर बमरौली इलाके की झाडि़यों के बीच ले गए थे और वहा उसपर वार कर बेरहमी से उसकी हत्या की थी।पुलिस ने आरोपियों से आगे की पुछताछ शुरू की है।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!